हाथरस गैंगरेप कांड की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है. स्थानीय पुलिस स्टेशन से केस से जुड़े कागजात इकट्ठे किए जा चुके हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ सीबीआई की जांच टीम पीड़िता के गांव पहुंची है
हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर अब एक्शन होना शुरू हो गया है. सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले को सुना, जिसमें पीड़ित परिवार ने अपना दर्द अदालत के सामने बयां किया. दूसरी ओर सीबीआई की जांच टीम पीड़िता के गांव पहुंची है. इस टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी हैं. ये टीम घटनास्थल पर पहुंची है और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है.
बड़े अपडेट्स:
01.36 PM: सीबीआई ने घटनास्थल पर अब पीड़िता की मां और भाई के बुलाया है. तबीयत खराब होने के कारण मां अस्पताल में थीं, लेकिन अब सीधे घटनास्थल पर पहुंची हैं. सीबीआई की टीम 11 बजे से ही क्राइम सीन पर मौजूद है, यहां अब जानकारी जुटाई जा रही है.
12.52 PM: सीबीआई ने क्राइम सीन की वीडियोग्राफी की है, साथ ही मुख्य सड़क से क्राइम सीन की दूरी भी नापी. सीबीआई और फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन से सबूत इकट्ठे किए, साथ ही पीड़िता के भाई से क्राइम सीन पर ही जानकारी ली.
11.40 AM: सीबीआई की टीम बुलगढ़ी गांव में मौका ए वारदात पर पहुंची है. यहां क्राइम सीन के आसपास सीबीआई ने घेराबंदी कर ली है. सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम के अफसर भी मौजूद हैं.