सबसे पहले आते हैं अमिताभ बच्चन के रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) पर. केबीसी को लेकर दर्शकों में हर बार एक्साइटमेंट रहती है. इसे प्राइम टाइम का स्लॉट भी दिया गया है. शो को अब तक दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है पर टीआरपी में यह बिग बॉस को मात नहीं दे पाई है. लेकिन इस बार बिग बॉस को लेकर दर्शकों में जो निराशा दिख रही है, उससे लगता है केबीसी, बिग बॉस को टीआरपी में टक्कर दे सकती है.
बिग बॉस 14 का सफर शुरू हो चुका है. अब तक शो का पहला हफ्ता गुजरा है लेकिन शो को लेकर इस बार वो बज देखने को नहीं मिल रहा है जैसा कि पिछले सीजन्स में हुआ करता था. इस बार शो की टक्कर भी टीवी के पॉपुलर सीरियल्स से है. ऐसे में बिग बॉस के लिए टीआपी रेटिंग में नंबर 1 की जगह हासिल करना चैलेंजिंग हो सकता है. आइए जानें वो कौन से शोज हैं जिनका सामना बिग बॉस 14 से है.
द कपिल शर्मा शो दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है. कॉमेडी का यह डोज लोगों को हमेशा भाता रहा है. टीआरपी रेटिंग में भी कपिल शर्मा शो टॉप 5 में कई बार मौजूदगी दर्ज करा चुका है. आगे अब बिग बॉस 14 के साथ शो की टक्कर देखने लायक होगी. दोनों ही शोज, टीआरपी के नंबर 1 शोज में हमेशा बने रहने की होड़ में रहते हैं.