आईपीएल के 13वें सीजन के 29 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई को अपनी उम्मीदें जीवंत रखनी हैं तो उसे हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से दमदार वापसी करनी होगी. मंगलवार को दुबई में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
तीन बार की चैम्पियन और पिछली बार की उपविजेता चेन्नई को अब तक 7 मैचों में से 5 में हार मिली है और अब वह जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब है. 8 टीमों की तालिका में अभी वह 7वें स्थान पर है.
CSK vs SRH : आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 13 मुकाबले (2013-2019) हो चुके हैं. चेन्नई ने 9, जबकि हैदराबाद ने 4 में जीत हासिल की है. धोनी की टीम मौजदूा आईपीएल में सनराइजर्स से पिछले मैच में 7 रनों से हार गई थी.