आरपीएफ ने स्टेशन पर लावारिस मिले मोबाइल को यात्री को सुपुर्द किया,
होशंगाबाद -(इटारसी) रेलवे स्टेशन की एफओबी की सीढियों पर लावारिस अवस्था मे मिले एक कीमती मोबाइल को आरपीएफ ने जिस यात्री का था उसे वापस लौटाकर एक बेहतरीन कार्यशैली का परिचय दिया है। तत्सबंध मे इटारसी पोस्ट प्रभारी टीआई देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आज 14.10.2020 को प्रधान आरक्षक मनोहर लाल को 16 से 24 बजे की डयूटी के दौरान PF- नंबर 01 के FOB की सीढ़ियों पर एक Realme कंपनी का नया मोबाइल पड़ा हुआ मिला था।जिसे प्रधान आरक्षक के द्वारा पोस्ट पर लाया गया।इस दौरान उपरोक्त मोबाइल पर एक वयक्ति का फोन आया कि यह उसका मोबाइल है जो कि गिर गया था। आरपीएफ ने जिसके बारे में उस यात्री को अवगत कराया गया कि उसका मोबाइल आरपीएफ पोस्ट इटारसी पर सुरक्षित है।वह आकर ले जा सकता है।पोस्ट प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि बाद मे वह यात्री इटारसी पोस्ट पर आया तथा उसने अपना नाम अखिलेश राम पुत्र झगसु राम आयु 41 साल निवासी गांव दुर्गा पुर बिहार, मोबाइल नंबर 9128624275 बताया तथा अपना पहचान पत्र पेश किया। मोबाइल के बारे में तस्दीक करने के उपरांत इस मोबाइल को उसके मालिक को सुपुर्द किया गया। मोबाइल की कीमत 12000/- रुपये थी। गौरतलब रहे कि आरपीएफ की इस निष्ठावान कार्यशैली की सर्वत्र सराहना की जा रही है। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
