पवई फॉल में एक और हादसा, डूबे व्यक्ति का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है।
:बलरामपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बुद्धुडीह में स्तिथ पवई फॉल में एक युवक के डूबने की घटना सामने आई है, जहाँ गहरे खोह में फसने के कारण मृत्यु की आशंका जताई जा रही है। गोताखोरों के घंटो के मशक्कत के बावजूद शव ढूंढ पाने में असफलता रहे है।
पुलिस के अनुसार सारंगपुर निवासी 20 वर्षीय विक्की बेक मंगलवार को अपने तीन दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गया था उसी दौरान वह फिसलकर पानी मे गिर गया और गहराई में चल गया, घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुची पर अंधेरा ज्यादा होने के कारण खोजबीन नही की जा सकी, आज सुबह फिर से खोजबीन शुरू कर दी गई है मौके पर गोताखोर भी मौजूद रहे है जो गहराई में जाकर युवक के शव की तलाश कर रहे है पर अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।
अनमोल एक्का की रिपोर्ट
