जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, होशंगाबाद (इटारसी) -इटारसी रेलवे स्टेशन पर घटी घटना मंगलवार-बुधवार की रात्रि करीब 2:00 बजे की है, महिला ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच फंसी आरपीएफ आरक्षक ने महिला को बाहर निकाला, इटारसी जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरते समय 40 वर्षीय महिला यात्री का पैर फिसला और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच जा गिरी, ट्रेन रफ्तार पकड़ती उसी समय आरपीएफ कांस्टेबल ने बोगी में चढ़कर चैन पुलिंग की और गाड़ी रुकवा दी फिर दूसरे आरक्षक मधुसूदन की मदद से नीचे फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया महिला होशंगाबाद की संजय नगर निवासी अरुणा पति राजू मनाहरे है, अमृतसर नांदेड़ स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से इटारसी आ रही थी इटारसी आने से पहले उसकी नींद लग गई जब ट्रेन स्टेशन से रवाना होने लगी तो महिला की नींद खुली तो महिला ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और पैर फिसल गया महिला प्लेटफार्म एवं ट्रेन के बीच में फंस गई ड्यूटी पर तैनात आरक्षक रविंद्र यादव ने तुरंत गाड़ी में चढ़कर जंजीर खींचकर ट्रेन रोक दी, आरक्षक मधुसूदन की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला आरक्षको की सूझबूझ से महिला की जान बची। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
