नहीं रुक पा रहा है अंधी रफ्तार से ट्रैक्टर ट्राली का दौड़ना, होशंगाबाद- आखिर कब तक रुकेगा ये घटनाओं का सिलसिला इसमें जिम्मेदार कौन? किसकी जवाबदारी है क्यों नहीं रुक पा रहा है ये अवैध रेत का उत्खनन जिसकी वजह से रेत चोर चोरी करके ट्रैक्टर ट्राली को अंधी रफ्तार से शहरों की सड़कों पर चलाते हैं और हादसे हो रहे हैं जिले में प्रतिदिन कहीं ना कहीं इन रेत की ट्रालीयो से दुर्घटनाएं हो रही हैं फिर इस पर प्रशासन क्या कदम उठा रहा है या किसी मिलीभगत की ओर इशारा है, इटारसी निवासी एमआर का हुआ एक्सीडेंट नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत गंभीर इटारसी से सेमरी जाते वक्त हुआ हादसा, ट्रैक्टर ट्राली मरीज पर चढ़ी मरीज का नाम कोशलेस राय पिता गया प्रसाद राय उम्र 45 साल निवासी न्यास कॉलोनी इटारसी, घायल को इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया मामला सुहागपुर थाने में दर्ज। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
