होशंगाबाद- (सिवनी मालवा) निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दस बीएलओ को नोटिस जारी- तीन दिवस में देना होगा स्पष्टीकरण,
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में दर्ज ब्लेक एंड वाइट फोटो एवं 16 डिजिट एपिक को संशोधन करने हेतु आयोग के पत्रों द्वारा निर्धारित तिथि के पूर्व कार्य संपन्न किए जाने हेतु समस्त बीएलओ को निर्देशित किया गया था किंतु विकासखंड सिवनी मालवा के 10 बीएलओ ने आयोग की मंशा अनुसार निर्धारित तिथि तक कार्य संपन्न नहीं किया उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई समीक्षा में प्रगति से शून्य मतदान केंद्रों के कार्यों को देखते हुए अप्रसन्नता व्यक्त की गई थी डीएन सिंह अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा द्वारा 10 लापरवाह बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है जिन बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है उनमें मतदान केंद्र क्रमांक 41 विशाल यादव, केंद्र क्रमांक 57 सतीश सगोरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 74 महेंद्र परिहार, केंद्र क्रमांक 76 देव दत्त तिवारी, मतदान केंद्र क्रमांक 118 महेंद्र सेज कर, केंद्र क्रमांक 149 अनिल सोनी, केंद्र क्रमांक 167 चंद्रकांत मालवीय, केंद्र क्रमांक 168 अनुराग प्रजापति, केंद्र क्रमांक 207 श्रीमती रंजीता यादव, केंद्र क्रमांक 208 अमित यादव, शामिल है कारण बताओ सूचना पत्र में दिया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत निलंबन की कार्यवाही क्यों ना की जावे तीन दिवस में व्यक्तिगत रूप से मय साक्ष्यों अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
Home / More / (सिवनी मालवा) निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दस बीएलओ को नोटिस जारी- तीन दिवस में देना होगा स्पष्टीकरण,