रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट.
बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक से एक महिला पुरुष गांजे की अवैध खेप लेकर आ रहे हैं पुलिस टीम रघुनाथ नगर द्वारा घेराबंदी कर रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरना में बाइक में दो अज्ञात व्यक्तियों को 3 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया साथ में बाइक क्रमांक सीजी 15 2076 आरोपी नंबर 1 मुबारक हुसैन पिता हमीद मियां उम्र 56 वर्ष थाना चर्चा जिला कोरिया आरोपी नंबर दो विमला बाई पिता राजाराम केवट 35 वर्ष निवासी बैकुंठपुर थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया कार्यवाही में थाना प्रभारी जेपी लाकड़ा यस आई आर के कश्यप उमेश कश्यप संजय जयसवाल राजेंद्र राय 1 स्टाफ मौजूद थे
