बारिश से मौसम में आई ठंडक,काले बादल से बना मनमोहक नज़ारा
हरदा से कुलदीप राजपूत की खबर- तहसील टिमरनी में गुरुवार को सुबह से तेज धूप तपती रही तथा दोपहर में मौसम ने अचानक से अंगड़ाई ली और काले बादल छा गए जिससे काले बादल से एक मनमोहक नजारा देखने को मिला और लगभग 4 बजे अच्छी बारिश हुई । 15 मिनट से 20 मिनट की अच्छी बारिश गिरने से जिससे मौसम में ठंडक आई। देखा जाए तो इन दिनों में अक्टूबर माह से हल्की हल्की ठंडी महसूस होने लगती है,परंतु अभी तक गर्मी सा एहसास हो रहा था, शहर में अच्छी बारिश होने की वजह से मौसम में हल्की ठंडाहक महसूस हो रही है मौसम में परिवर्तन हुआ।