साप्ताहिक बाजारों को चालू करने की जिलामंत्री ने की मांग।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री रंजीत सिंह ने कोयलांचल क्षेत्र के साथ विद्युत नगरी में लगने वाले तीनों साप्ताहिक बाजारों को चालू करने की मांग क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से की है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिलामंत्री रंजीत सिंह ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजारों का संचालन किया जा रहा है किंतु कोयलांचल क्षेत्र और विद्युत नगरी में साप्ताहिक बाजार नहीं लग रहे हैं, जिससे कि व्यापारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है।जिसको लेकर भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह ने जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से तीनों साप्ताहिक बाजार चालू करने की मांग की है।