थराली चमोली
बीते 8 अक्टूबर को थाला गांव के पास हुई कार दुर्घटना में मृतक शिक्षक एवं घायल शिक्षिका के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में राजकीय जूनियर शिक्षक संघ ने धनराशि भिजवाई हैं।
जूनियर शिक्षक संघ के थराली ब्लाक अध्यक्ष रंजीत गिरी,बाग सिंह,महेश पुजारी,एसएल सोरियाल,आरएस बिष्ट ने बताया कि विगत 8अक्टूबर को थाला गांव के पास हुई कार दुर्घटना में देवराड़ा गांव निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय कुराड़ में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत नंदन सिंह गुसाईं की मौत हो गई थी। जबकि इस हादसे में उनकी पत्नी एवं आदर्श प्राईमरी पाठशाला थराली में तैनात शिक्षिका मंजू देवी बुरी तरह से घायल हो गई थी।जिसका अब भी देहरादून के एक चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा हैं।इस परिवार को संघ के सदस्यों ने आपस में धनराशि जमा कर सहायता के लिए भिजवाई हैं। रिपोर्ट केशर सिंह नेगी