होशंगाबाद-इटारसी के गांधीनगर स्कूल के पास पतंग लूटने समय 10 साल का बालक दीपक सराठे पानी से भरे टैंक के पास गिरा और टैंक के पास कॉलम का सरिया उसकी बायी जाग के आर पार हो गया सूत्रों के मुताबिक लगभग 2 घंटे वहीं फंसा रहा, निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन हुआ दीपक राज टॉकीज के पास रहता है वह गांधी स्टेडियम में हॉकी खेलने आता रहता है, सर्जरी के बाद उसकी हालत में सुधार है, कभी-कभी छोटी-छोटी लापरवाही भी भारी पड़ जाती है जब पड़ोसियों को पता लगा दो तुरंत उसके घर आए एवं लोहे काटने की कटर से काटा सरिया और दीपक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
