पुराने फुटओवर ब्रिज के पुनः निर्माण के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने किए हस्ताक्षर,
होशंगाबाद- होशंगाबाद रेल्वे स्टेशन के पुराने फुटओवर ब्रिज के स्थान पर पुनः फुटओवर का निर्माण करने की मांग के समर्थन में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से ग्वालटोली के आजाद चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया, पुराने फुटओवर ब्रिज को रेल्वे ने तकनीकी कारणों से तोड़ दिया था जिससे शहर का ग्वालटोली , एसपीएम सहित आस पास के ग्रामीणों को बाजार क्षेत्र में आने में असुविधा हो रही है, फुटओवर ब्रिज का पुनः निर्माण जरूरी है इस हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों लोगों ने पुनः फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिये अपने हस्ताक्षर किए, इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव , पूर्व पार्षद अजय रतनानी , गौरी यादव , भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी , दीपू हेमनानी उपस्थित थे, फुटओवर ब्रिज के समर्थन में हुए हस्ताक्षर के कागजों को डीआरएम भोपाल को भेजा जाएगा। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट