होशंगाबाद- अभिभावक कल्याण संघ जिला की आज दिनांक 16/10/2020 को जिला अध्यक्ष दशरथ चौधरी जी के द्वारा नियुक्तियाँ की गई। जिसमें जिला संयुक्त सचिव पवन मर्सकोले, जिला सह सचिव पद पर नंदकिशोर शर्मा, जिला सोशल मीडिया सचिव संजय बिंडोले, जिला कोषाध्यक्ष संजय युवने एवं इटारसी में सबसे ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र में समस्याओ देखते हुए इटारसी नगर अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ समाजसेवक एवं रिटायर्ड वन रेंजर रमेश चंद्र चौधरी को नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदअधिकारियों को अभिभावक कल्याण संघ के उद्देश्यों से अवगत कराया उनके सामाजिक, आर्थिक,एवं शैक्षणिक उत्थान हेतु कार्य करेंगे और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज को पहुंचाते हुए ,छात्र छात्राओं के न्याय हेतु अभिभावक कल्याण संघ को जिला अध्यक्ष दशरथ चौधरी के नेतृत्व में मजबूती प्रदान करेंगे। कार्यकरिणी कार्यक्रम में संघ के जिला उपाध्यक्ष राहुल प्रधान, जिला कॉर्डिनेटर प्रभारी शुभम टिकरिया , जिला वरिष्ठ सलाहकार डी सी खडोतिया , जिला लीगल कॉर्डिनेटर सचिव कन्हैयालाल बामने , वरिष्ठ सदस्य अजय राजपूत जी, एवं संघ के सलाहकार कुशल मार्गदर्शन सामाजिक कार्यकर्ता सचिन मेहरा (जय माँ भारती) आदिवासी समाज के सक्रिय, सदस्य रजत मर्सकोले उपस्तिथ रहें।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट