बैंक खातों से रकम निकालने वाला हैकर गिरफ्तार
कौशाम्बी कड़ाधाम थाना पुलिस ने मु0अ0सं0 284/2020 धारा 419/420 भादवि व 66 आईटी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त के कब्जे से वादी का एटीएम कार्ड, एक अन्य एटीएम कार्ड तथा वादी के खाते से निकाला गया 1550 रु नगद बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट