फिरोजाबाद
एका ब्लॉक के कनिष्ठ सहायक के साथ मारपीट, ब्लॉक के कर्मचारियों ने प्रशासनिक कार्रवाई के लिए की मांग ब्लॉक पर दिया धरना
जसराना क्षेत्र के ब्लॉक एका के कनिष्ठ सहायक सत्येंद्र कुमार पुत्र श्री साहब सिंह निवासी बिलहना थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद विकासखंड एका में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है बृहस्पतिवार 3:30 बजे शासकीय मोहर का दुरुपयोग करने की दृष्टि के कारण हुए विवाद में कनिष्ठ सहायक की पिटाई कर दी जिसमें ब्लॉक के कर्मचारियों और कनिष्ठ सहायक थाना एका को मारपीट करने वाले अनूप कुमार पुत्र बोहरे सिंह निवासी नगला जइया एवं चेयरमैन पति योगेश कुमार के खिलाफ तहरीर दी है ब्लॉक में हुई मारपीट एवं ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों ने धरना देकर प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की है श्री सोनी कुमार सहायक विकास अधिकारी रामदास पत्र वाहक अवैदीप्त ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार बीसी शिवरतन कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पंचायत कार्यालय में उपस्थित थे
रिपोर्ट कैलाश राजपूत