स्कूल प्रबंधक द्वारा पत्रकार के साथ अपशब्द बोलते हुए जाति सूचक शब्द बोलने की शिकायत बावत,
होशंगाबाद- गोविन्दा गोदरे ने आज दि. 15.10.2020 को अजाक थाने में एक आवेदन दिया है जिसमें बताया कि मैं मेरे मित्र ज्ञानसिंह भदौरिया के साथ उसके बच्चों की टी.सी. लेने के लिए स्प्रिंगडेल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल गया था, तो वहाँ पर मौजूद स्टॉफ के द्वारा कहा गया कि पहले 15-15 हजार रू. फीस जमा करो तब ही टी.सी. दी जावेगी। तब मैंने कहा कि जब बच्चे ने आपके यहाँ कोविड-19 के तहत इस सत्र में कोई पढ़ाई ही नहीं की है और न ही ऑनलाईन पढ़ाई हुई है, और न ही आपने ऑनलाईन परीक्षा ली है तो हम किस बात की फीस दें तब वहाँ पर मौजूद स्टॉफ ने कहा कि तुम बीच में बोलने वाले कौन हो, तुम चुपचाप रहो। मैंने कहा कि मैं ज्ञानसिंह का मित्र होने साथ-साथ मैं एक पत्रकार भी हूँ तब इसी बीच स्कूल प्रबंधक चटर्जी आये तब उनसे भी मेरे मित्र के बच्चे की टी.सी. देने का निवेदन किया तब चटर्जी द्वारा कहा गया कि तुम बीच में बिना मतलब मत बोलो और तुम स्कूल परिसर के अन्दर कैसे आये, साले नीच तू चमरे यहाँ से बाहर निकल और दोबारा यहाँ पर दिखना मत। तब मैं और मेरा मित्र स्कूल से बाहर आ गये। उसी समय से मैं अपने आप को लज्जित महसूस कर रहा हूँ। अतः स्कूल प्रबंधक द्वारा जाति सूचक शब्द बोलने, गाली देने व धमकी देने का अपराध पंजीबद्ध करते हुए वैधानिक करवाई की जाने की कृपा करें मुझे न्याय दिलाया जाए । प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट