जरा सी लापरवाही बन सकती है संक्रमण का कारण-उपायुक्त राजेश जोगपाल
चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब) उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम नागरिक पूरी तरह सचेत रहें। अब त्यौहार का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे समय में जरा सी लापरवाही संक्रमण का कारण बन सकती है।
श्री राजेश जोगपाल ने आज कहा कि सभी नागरिक घर से बाहर निकलते समय मास्क पहन कर रखें। बगैर मास्क के कोई भी व्यक्ति बाहर सडक़ पर या गली में ना आए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मौसम में बाजारों और मंदिरों में भीड़-भाड़ अधिक रहती है। इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचें। सैनेटाईजर से हाथ साफ करते रहें। सामाजिक दूरी की पालना करते हुए ही किसी मित्र, परिजन, दुकानदार आदि से बात करें। उपायुञ्चत ने कहा कि पिछले कुछ समय से कोरोना के मामले दादरी जिला में भी बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए कोई भी नागरिक इस भुलावे में ना रहे कि उसको कोरोना नहीं होगा। कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय यही है कि हम दो गज की दूरी का पालन करें और मास्क को चेहरे पर लगाए रखें। इसके अलावा बार-बार साबुन या सैनेटाईजर से हाथ धोते रहें।
उपायुञ्चत राजेश जोगपाल ने जिला की सामाजिक, धार्मिक, पंचायती, शिक्षण एवं व्यापारिक संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि वे कोविड-19 को केंद्र में रखकर ही अपने कार्यक्रम तय करें और लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए आगे आकर आम जनमानस में अधिक से अधिक जागृति पैदा करें। उन्होंने कहा कि मंदिरों में भी कोविड गाइडलाईन की पालना करते हुए प्रबंधक समितियां श्रद्घालुओं को बारी-बारी से अंदर जानें दें। एक बार में ही अधिक भीड़ इकट्ठी हो गई तो संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। दुकानदार अपनी दुकानों के आगे दो गज की दूरी पर रस्सी बांधकर ग्राहकों के खड़ा होने का स्थान निश्चित करें।
उपायुञ्चत ने कहा है कि दादरी शहर में रामलीला कमेटी की ओर से शुरू किए गए रामायण वाचन के दौरान भी अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने चाहिए। इसका प्रबंधन कमेटी स्वयं करेगी। उन्होंने बताया कि जनचेतना से इस महामारी का मुकाबला किया जा सकता है। इस विषय में उपायुञ्चत ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को भी कोविड नियंत्रण के लिए निगरानी रखने के आदेश जारी किए हैं।