बुधनी पुलिस ने एक ऑटो से 17 नग सागौन की सिल्ली सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बुधनी ….गस्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक काले पीले बिना नम्बर के ऑटो में अबैध रूप से सागौन की सिल्लियों को कुछ लीग ले जा रहे हैं इस पुलिस ने ऑटो की घेराबंदी कर उप निरीक्षक शुशील पांडे..आरक्षक महेश विश्वकर्मा
एवम आरक्षक धर्मेंद्र गुर्जर ने उक्त ऑटो को बुदनी नगर परिषद के ब्रेकर के पास से पकड़ कर थाना प्राभारी R.N.शर्मा को सूचना दी …जिस शर्मा जी द्वारा वनविभाग को अवगत कराया गया जिंसमे वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ी गई सिल्लियों की तपती की ओर 17 सिल्ली पाई जाना बताया जिसकी बाज़ार में कुल कीमत 25 हज़ार रुपए है वही पकड़े गए ऑटो को भी राजसात की कार्यवाही हेतु भेजा गया जिसकी कुल कीमत 1 लाख 50 हज़ार बताई जा रही है
