तलवाड़ी में हुई सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक, पूर्व सैनिकों को दी जाने वाली सुविधा के बारे में अवगत कराया
थराली चमोली रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
ग्राम पंचायत तलवाड़ी के पंचायत भवन में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग जनपद चमोली के सहयोग से पूर्व सैनिकों एवं वीर सेनानियों की एक बैठक आहूत की गई जिसमें सैनिक कल्याण बोर्ड चमोली के थराली ब्लॉक प्रतिनिधि इंद्र सिंह गडीया ने सभी पूर्व सैनिकों को कोरोना महामारी एवं उनके बचाव के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि सभी लोग सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग कर शीतकाल में अपने और अपने परिवार को इस महामारी से बचाने के लिए सतर्क रहें इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस भी पूर्व सैनिक एवं वीर सेनानियों की पेंशन में जो भी परेशानियां हो रही हैं वे सैनिक कल्याण बोर्ड को लिखित में अपनी शिकायत दर्ज करें वहीं पूर्व सैनिकों के बेरोजगार बच्चों को सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा रोजगार हेतु वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के तहत सोलर प्लांट हेतु कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा तथा विधवा एवं उसकी पुत्री को शादी के लिए ₹2लाख तक का अनुदान दिया जाएगा तलवाडी में स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड की भूमि पर जो अतिक्रमण किया गया है इसके बारे में भी चर्चा की गई जिन पूर्व सैनिकों एवं वीर सेनानियों के परिचय पत्र नहीं बने हैं वे तुरंत सैनिक कल्याण बोर्ड से अपने परिचय पत्र बनवा लें इस अवसर पर पूर्व कैप्टन दिगंबर सिंह रावत, सूबेदार गोपाल सिंह फरस्वान, सूबेदार आनंद सिंह बिष्ट, सूबेदार नरेंद्र सिंह रावत, हवलदार भगवत सिंह बिष्ट, हवलदार सुजान सिंह बिष्ट, हवलदार गंगा सिंह बिष्ट, हवलदार सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह चिनवान. हवलदार रघुवीर सिंह, गोपाल सिंह, त्रिलोक सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।