होशंगाबाद – नवरात्र में सलकनपुर देवीधाम के पट केवल 3 घंटे के लिए बंद रहेंगे, श्रद्धालुओं को रात 12 बजे से रात 3 बजे तक दर्शन नहीं हो सकेंगे । हर श्रद्धालु की स्क्रीनिंग होगी और मास्क लगाना जरूरी होगा
श्रद्धालुओं को मंदिर में सीढ़ी मार्ग की तरफ से दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा और फिर दूसरी तरफ से लोग कतार से बाहर निकलेंगे और बिना रुके उन्हें प्रांगण से जाना होगा,
पहली बार सीहोर प्रशासन मां विजयासन के लाइव दर्शन कराएगा इसके लिए ऑनलाइन दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ।
सुबह 6 से रात 8 बजे तक चालू रहेगा रोप – वे सलकनपुर में रोप – वे की सुविधा सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक मिलेगी । टिकट खिड़की दो घंटे पहले बंद कर दी जाएगी । शाम 6 बजे के बाद टिकट नहीं मिलेंगे । रोप – वे का किराया 80 रुपए रहेगा
सीढ़ी – सड़क मार्ग खुला रहेगा : देवी दर्शन के लिए श्रद्धालु सीढ़ी मार्ग से दर्शन कर सकते हैं, सड़क भी चालू रहेगी वाहन भी ऊपर तक जाएंगे दोपहिया , चारपहिया वाहन जा सकते हैं । प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
