हंडिया पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गजेन्द्र सिह वर्धमान , एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) श्रीमति हिमानी मिश्रा के मार्गनिर्देशन मे अवैध शराब की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी हंडिया व्दारा टीम गठित कर आज दिनांक 17:10 20 को मुखबिर सूचना मिली की नर्मदा नदी ग्राम सिगोंन में एक व्यक्ति हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब उतारकर बेचने की फिराक में नर्मदा के किनारे झाड़ियों में छुपा कर रखा है हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछते अपना नाम संतोष पिता गोवर्धन जाति केवट उम्र 30 साल निवासी ग्राम सींगोन थाना हंडिया जिला हरदा का होना बताया जो अपने पास रखे 4 केन जिसमें हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब का लाइसेंस नहीं होना बताया जो आरोपी का कृत्य धारा 34(2 )आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी के कब्जे से 4 केन जप्त कर किया आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार किया आरोपी संतोष केवट 04 केन कुल 60 लीटर कीमती 9000 /- रूपये की जप्त की गईं आरोपी की गिरफ्तार में अधिकारी कर्मचारियो कि मुख्य भुमिका रही जो निम्न है । निरीक्षक सीएस सरियाम थाना प्रभारी ,सउनि रामविलास करपे प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र श्रीवास्तव , संदीप कुशवाह आरक्षक दीपक बरकडे , देवेन्द्र राव आरक्षक मनोज देउसकर संतोष रावत की मुख्य भुमिका रही
Related Articles
गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए अनिल का हुआ चयन
November 12, 2021
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के दृष्टिगत महादेव मेला और रामजी बाबा मेला किया गया स्थगित
February 23, 2021
पलेवा कार्य में जुटा किसान
November 5, 2020
व्यपारियो एवं जनप्रतिनिधियो ने मंहगी सब्जी की दरो को तय करने वाले ऐजेन्टों पर कार्यवाही की कि मांग।
October 28, 2020
जेसीबी मशीन की मदद से बनाया गया विसर्जन कुंड
October 24, 2020
दशहरा एवं दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान शासन की गाईडलाइन और प्रतिबंधात्मक आदेश का कडाई से पालन करायें
October 24, 2020
क्रेन से होगा विसर्जन कुंड में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन
October 21, 2020