विजयासन देवी मंदिर सलकनपुर में कलेक्टर ने किए व्हीआईपी और एसपी ने सधारण श्रद्धालु की तरह दर्शन…
सलकनपुर~ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिले सीहोर में उनके निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में विजयासन देवी मंदिर सलकनपुर में जिला कलेक्टर ने व्हीआईपी और एस पी ने साधारण श्रद्धालु की तरह दर्शन किए है। दोनों के फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे है। बताया जा रहा है कि कोरोना काल में विजयासन देवी मंदिर सलकनपुर में व्हीआईपी दर्शन नहीं करने को कहा गया है, हालांकि यह अफसरों की अपनी अपनी आस्था और मर्जी की बात है । सोशाल मिडिया पर पोस्ट किए गए फोटो के अनुसार सीहोर जिले के कलेक्टर अजय गुप्ता ने विजयासन देवी मंदिर सलकनपुर में गर्भ गृह के भीतर पहुंचकर व्हीआईपी दर्शन का लाभ लिया,जबकि पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान ने साधारण श्रद्धालु की तरह बाहर से दर्शन किए है।
