होशंगाबाद- जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर कार्य योजना बनाकर सीएमओ माधुरी शर्मा के नेतृत्व में प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है आज एनएमबी कॉलेज से मीनाक्षी चौक तक अभियान चलाया गया जिसमें ऋषि चिल्ड्रन हॉस्पिटल तथा पूर्णेश्वर शर्मा पर 500-500 रुपए का स्पोट फाइन कचरा एवं मटेरियल सड़क किनारे पाए जाने पर लगाया गया। सीएमओ माधुरी शर्मा ने नगर के सभी नागरिकों से अपील की है होशंगाबाद नगर भारत का धार्मिक नगर है प्रतिदिन नगर में बाहर से आने वाले धार्मिक श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है हमारी नगर छवि सुधारने में आप सभी नगर वासियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है कूडा कचरा इधर उधर ना फेंके नगर पालिका द्वारा चलाई जा रही कचरा वाहनों में कचरा डालें आज नगर पालिका के दल में मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा ,स्वच्छता नोडल उपयंत्री प्रतिमा बिलिया, उपयंत्री महेंद्र तोमर, विष्णु यादव स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी, सुनील अवस्थी ,योगेश सोनी ,शैलेंद्र साहू,शेख सिकंदर, वीरेंद्र तिलोटिया ,कन्हैया वर्मा हरगोविंद मीना एवं नगरपालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
