अनमोल एक्का की रिपोर्टिंग
मुस्कान आपरेशन ने लौटाई एक और परिवार की मुस्कान। बलरामपुर थाना प्रभारी अनिता प्रभा मिंज ने बताया 15 वर्षीय रघुदस उर्फ रघुनंदन अम्बिकापुर से अपने पिता के घर बलरामपुर जाने के लिए घर से निकला था पर 5 दिनों तक रास्ता भटकने पर जशपुर जा पहुँचा, बलरामपुर पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर तत्त्परता दिखाते हुए बालक को बलरामपुर लाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया और भविष्य में ध्यान रखने की हिदायत दी गई। ज्ञात हो आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस बिछड़े या लापता बच्चों को उनके परिजनों तक सही सलामत पहुँचाने का कार्य कर रही है और यह आपरेशन भी आपरेशन मुस्कान का हिस्सा था।
