कौशाम्बी-विधायक संजय गुप्ता को बदनाम करने की नापाक साज़िश,
यूपी कौशाम्बी से बड़ी खबर आ रही है जहां
विधायक संजय गुप्ता पर बीते दिनों एक जमीन को लेकर झूठी खबर बनाकर बदनाम करने की नापाक साजिश की गई।
बीजेपी विधायक ने एक वीडियो वायरल करके कहा कि जिस जमीन को लेकर महिला मुझ पर आरोप लगाया लगा रही है वह पूरी तरह से बेबुनियाद.
कुछ समाजवादी पार्टी के नेता जो मेरे खिलाफ महिला को बरगलाकर मुझे बदनाम करने के लिए की नापाक साजिश रच रहें हैं।
मैं उस महिला से कहना चाहता हूं कि वह प्रशासन की मदद लेकर पैमाइश करवा लें.विधायक संजय कुमार गुप्ता कभी किसी की एक भी इंच जमीन कब्जा नही किये.जिस जमीन को लेकर खबर वायरल किया जा रहा है उस जमीन को हमने सन2003 में रजिस्ट्री करवायी है।
महिला के पति की विगत वर्ष मौत हो जाने के कारण उस महिला को कुछ राजनीतिक दल के लोग मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश रच रहे है जिनको मैं चिन्हित करवाकर उनके खिलाफ भी कार्यवायी करवाऊंगा।एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट