होशंगाबाद- (इटारसी) महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित होंगी, इटारसी की ममता बाजपेई शहर की कवयित्री ममता बाजपेई को एक नवंबर को महादेवी वर्मा सम्मान से हिंदुस्तानी एकेडमी , सिविल लाइंस , प्रयागराज में गुफ़्तुगू संस्था द्वारा अलंकृत किया जाएगा। राष्ट्रीय कवि संगम के जिला सचिव आलोक शुक्ला ने बताया कि गुफ्तगू संस्था प्रयागराज द्वारा देश की 11 कवयित्रियों को सम्मानित किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश से ममता बाजपेई को उनके उत्कृष्ट साहित्य सृजन को दृष्टिगत रखते हुए हिंदुस्थान साहित्य अकादमी प्रयागराज में गुफ़्तगू साहित्यिक , सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा । संस्था द्वारा “देश की 11कवयित्रियाँ” पुस्तक में उनकी रचनाओं को भी शामिल किया गया है । होशंगाबाद जिले में यह सम्मान प्राप्त करने वाली वे प्रथम कवयित्री हैं। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
