रामानुजगंज
महिला हेल्पडेस्क नंबर 181 में आवेदिका सुनीता यादव पति अरविंद यादव उम्र 25 वर्ष निवासी महानगर के द्वारा दिनांक 18/10/ 2020 को फोन पर शिकायत दर्ज कराई कि इसकी ढाई वर्ष के बच्चे को इसका पति अरविंद यादव शराब के नशे में लेकर चला गया है पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू को दिया गया। जिनके मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक सुरेंद्र उके के नेतृत्व में चौकी प्रभारी विजय नगर उप निरीक्षक विनोद पासवान प्रधान आरक्षक दीपक पात्रे शिव कुमार डहरिया आरक्षक अमर मिर्धा प्रदीप मुंडा विकास गुप्ता के टीम द्वारा मासूम विजय का लगातार पतासाजी कर रात्रि करीब 11:30 बजे ग्राम चौराडांड़ में रामअवतार यादव के घर से बरामद कर मासूम विजय को उसकी मां सुनीता यादव को सुपुर्दनामा में दिया गया।