होशंगाबाद- जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सूरज प्रकाश अग्रवाल को अधिवक्ताओं के प्रति कर्मठता व पेशे के प्रति निष्ठा को देखते हुए, संयुक्त राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनमोहन पाण्डेय, राष्ट्रीय महामंत्री जी.एल.वर्मा एवं मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र कुमार वलेचा(भोपाल) द्वारा संयुक्त राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच,नईदिल्ली का, नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद का संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं। मंच के नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष सूरज प्रकाश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही पूरे प्रदेश में जिले व तहसील स्तर पर भी गठन किया जायेगा और अब राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच पूरे देश में कर्मठ व निष्ठावान अधिवक्ताओं के साथ मिलकर, अधिवक्ताओं के हित व कल्याण के लिए सरकार से आर्थिक पेकेज एवं एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए रूपरेखा व नीतियाँ बनाकर अपनी माँगे प्रस्तावित करेगे और यदि सरकार द्वारा, माँगे पूरी नहीं की जाती हैं, तो दूसरे विकल्पों के लिए रणनीति बनाने पर विचार करेंगें। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
