होशंगाबाद- सांची विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डाँ. प्रभुराम चौधरी के समर्थन मे सीताशरण शर्मा विधायक होशंगाबाद के नेतृत्व मे जनसम्पर्क किया,केप्टीन करैया ने बताया की डाँ.सीताशरण शर्मा के नेतृत्व मे रायसेन, देव नगर सांची मे भाजपा प्रत्याशी डाँ.प्रभुराम चौधरी के समर्थन मे जनसंपर्क किया एंव भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों विजय श्री प्रदान करने आव्हान किया, इस दौरान पीयूष शर्मा, हंस राय,किशोर करैया,जय किशोर चौधरी, मुकेश नागर, नीलेश चौधरी, विपुल चौधरी, पंकज सोनी,महेश मालवीय सहित होशंगाबाद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
