हडिया ग्राम पंचायत हंडिया में आज हडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा की अध्यक्षता में आगामी दशहरा पर्व व मूर्ति विसर्जन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें नायब तहसीलदार भरत अहिरवार जनपद पंचायत सीईओ संध्या रायकवार टी आई सी एस सरिआम जनपद सदस्य अरुण तिवारी आदि मौजूद रहे इस दौरान तहसीलदार शर्मा ने कहा कि रिध्नाथघाट पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कुंड बनाया जाएगा क्रेन के माध्यम से कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा एक प्रतिमा के साथ 10 से अधिक लोग जुलूस में नहीं निकले विसर्जन के दौरान आने वाले सभी लोगों के मुंह पर मास्क लगा होना अनिवार्य होगा जिन लोगों के मुंह पर मास्क नहीं रहेगा उन्हें विसर्जन कुंड तक नहीं जाने दिया जाएगा साथ ही रात 8:00 बजे के बाद देवी प्रतिमाओं के विसर्जन पर पूर्णता रोक रहेगी तहसीलदार अर्चना शर्मा ने कहा कि नर्मदा स्नान करने वाले सभी घाटों पर रेती के उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है श्रद्धालुओं के नर्मदा स्नान करने वाले किसी भी स्थान पर अगर कोई व्यक्ति नर्मदा से अवैध रूप से रेत का उत्खनन करत देखा जाबे तो उसकी शिकायत तत्काल प्रभाव से मेरे फोन नम्बर पर करें घाट पर खुदाई से जनहानि का खतरा रहता है हाल ही में लछोरा में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए गए जिसके चलते सभी स्नान करने वाले घाटों पर रेती के उत्खनन पर पूर्णता रोक रहेगी इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के हैंडओवर की गई गौशाला के संबंध में जनपद जनपद पंचायत सीईओ से चर्चा की जिस पर उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत काम किया जाना है जिसको लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है कुछ गौशाला में कमियां शेष है उसे शीघ्र शुरू करने की कार्यवाही की जाएगी इस दौरान बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता अवंतिका प्रसाद तिवारी शिक्षाविद एसएस खन्ना प्रहलाद सिंह खत्री सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा मोहम्मद शमीम काजी पंचायत सचिव जगन्नाथ मीणा रोजगार सहायक नर्मदा धनबे पटवारी रमेश नाग गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे