होशंगाबाद- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नर्मदापुर नगर द्वारा स्थान बीटीआई, बालागंज नव युवक कुचबंदिया समाज समिति पंडाल पर समय 8,30 पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम में उपस्थित जिला संयोजक नितिन मेषकर, नगर अध्यक्ष विनीत सक्सेना, नगर सह संयोजक गुड्डू प्रजापति, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख रवि टंडन, दिनेश कीर, चंदन मेषकर,चमन भाटिया, आकाश कीर, मुन्ना केवट, राजा केवट, नीलेश विश्वकर्मा, श्याम कहार, लोकेश कहार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
