विधायक ठाकुर दास नागवंशी नेगौशाला का भूमिपूजन किया*
होशंगाबाद। वनखेडी,/जनपद पंचायत बनखेड़ी की ग्राम पंचायत पढ़रई ठाकुर के ग्राम पासीढाना मैं 37 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गौशाला का भूमि पूजन आज क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी के द्वारा किया गया।बताया जा रहा है कि लगभग 6 एकड़ भूमि पर निर्मित गौशाला का प्रमुख उद्देश्य बनखेड़ी सहित आसपास के आवारा मवेशियों को जो कि किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं ऐसे पशुओं की व्यवस्था एवं किसानों को राहत देने के उद्देश्य बनाई जा रही।इस दौरान विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने ग्रामीणों की शिकायते भी सुनी ग्राम झरिया झोरा एवं पासीढाना के लोगों ने विधायक को बताया कि हमें किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही है, वही ग्राम पढ़रई ठाकुर से पासी ढाना के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं है सडक बनवाने की मांग की गई। विधायक ने तहसीलदार राजीव कहार से किसानों की समस्या शीघ्र हल करने के निर्देश दिए वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओ,पी मोकाती ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों के लिए सुगम रास्ते लगभग 3 किलो मीटर की व्यवस्था करने के लिए चर्चा की एवं विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याएं शीघ्र हल की जाएंगी।इस अवसर पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल रमेश पटेल मंडल अध्यक्ष बनखेड़ी संजीव मालानी किसान मोर्चा प्रदेश कार्य कारिणी देवेंद्र राय, मनोज राय, सोनू साहू सांसद प्रतिनिधि झब्बू लाल राय, सरपंच गरधा, तहसीलदार राजीव कहार जनपद पंचायत बनखेड़ी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओपी मोकाती,, थाना प्रभारी बनखेड़ी अनूप सिंह नेन ग्राम पंचायत सरपंच आदिशक्ति/राधेलाल एवं पंचायत सचिव संदीप जगेत,, एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।