पन्ना में निकाली कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता रैली
पन्ना 23 अक्टूबर 20/कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं गगनदीप कौर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के मार्गदर्शन में कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश अपील पम्पलेट को जगह-जगह वितरण किया। अपील में कोरोना वायरस से बचने के लिये सतर्कता बरतने पर जोर दिया। जब तक दवाई नही, तब तक ढिलाई नही और मास्क लगाकर बाहर निकलने के लिये प्रेरित किया। लाॅकडाउन खत्म होने का मतलब यह नही की वायरस भी खत्म हो गया।
रैली को कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र पन्ना से गगनदीप कौर जिला युवा समन्वयक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बी0टी0आई0 चैराहा, कोतवाली चैराहा, गांधी चैक, महेन्द्र भवन, अजयगढ़ चैराहा, बड़े बाजार, बल्दाऊ मंदिर होते हुए छत्रसाल पार्क में समापन किया गया। रैली में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आनंद बाजपेयी, यशपाल सिंह यादव, रश्मि रैकवार, ज्योति उपाध्याय, विकास तिवारी, नीतू पटेल एवं युवा मंडल कार्यकर्ता करन सिंह यादव, संदीप सिंह यादव, शिवेन्द्र सिंह यादव, तोसेन्द्र सिंह, शिवम यादव, आयुष यादव, शिवा, अरविन्द्र यादव, राजकुमार गौड़, संदीप, राजेश कुमार, आयुष यादव, संदीप सिंह, धीरेन्द्र यादव, यशराज सिंह, शिव प्रकाश अरजरिया, कुलदीप तिवारी, उमेश बाल्मिक, गोविन्द सैनी, भरत सिंह राय, मुन्नालाल आदर्श कोरोना जागरूकता गीतकार, रामकृपाल रैकवार, टी0आर0 डड़सेना, करूणा खरे, आशीष पटेल, अब्दुल महफूज, रेणूका डेविड समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।
पन्ना से जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट