पन्ना-
कलयुगी मां ने अंधविश्वास के चलते कोहनी गांव में मां और बेटे का रिश्ता किया तार-तार
कल युगी माँ ने किया बेटे का कत्ल कुल्हाड़ी मारकर
कर दी नृशंस हत्या
पुलिस चौकी बराछ अंतर्गत ग्राम कोहनी में लोधी परिवार मे घटित हुई घटना
24 वर्षीय युवक को उसी की माता के द्वारा रात्रि में सोते वक्त कुल्हाड़ी से वार कर कर दी नृशन्स हत्या
– हासिल जानकारी के अनुसार
माता सुनिया बाई लोधी पति बहोरा लोधी उम्र 65 वर्ष ने अपने ही अविवाहित पुत्र द्वारका लोधी उम्र 24 वर्ष कि कल रात्रि में धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी
बताया जा रहा है कि घटना घटित घर के सामने विराजमान माता रानी दुर्गा की मूर्ति के सामने भक्तों का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा जिसमें कत्ल हुए 24 वर्षीय द्वारका लोधी भी था शामिल
माता दुर्गा के भक्तों के कार्यक्रम उपरांत देर रात्रि युवक अपने घर मैं सोने हेतु चला गया था दरवाजा खुले रहने के कारण युवक की मां उसके कमरे में प्रवेश कर गई
जहां पर घटित हुई घटना
24 वर्षीय युवक द्वारका लोधी को सोते वक्त उसकी ही माता सोनिया लोधी ने कुल्हाड़ी हाथ में लेकर नृत्य करते हुए मां दुर्गा को बलि चढ़ाने जैसे अंधविश्वास को लेकर हत्या कर दी
नवरात्रि की पंचमी तिथि की रात्रि के 2:30 पर हुई यह घटना घटित
ग्रामीणों का कहना है इस तरह से भाव लेने के अंधविश्वास की घटनाएं सोनिया लोधी द्वारा पहली भी की जा चुकी है और बलि लेने की बात भी की गई है
पुलिस चौकी प्रभारी बराछ एवं कोतवाली पन्ना टीआई अरुण कुमार सोनी का कहना है कि यह घटना अंधविश्वास के चलते घटित हुई है इस तरह की वारदातें महिला के द्वारा पहली भी की जा चुकी है और इसकी विस्तृत जानकारी के लिए अभी हम विवेचना और शिनाख्त करके हासिल करेंगे
मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए पन्ना भेजा गया एवं पुलिस द्वारा घटना की विवेचना कर शिनाख्त की जा रही है जिसमें खुलासा होकर क्या सच्चाई सामने आती है यह आने वाले समय में ही पता चलेगा
आंखें क्राइम पर न्यूज़पेपर से जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट