कोरोना जागरूकता रैली निकाल बाटे मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग से जागरूकता से की समझाइश
वागा राम बोस
परेऊ/ बाड़मेर गिड़ा मुख्यालय पर गिड़ा तहसीलदार शिवजी राम बावरी व गिड़ा थाना अधिकारी हुकमाराम भील ने जागरूकता अभियान के तहत रेली निकालकर आमजन को मास्क वितरित किए। पुलिस थाना के आगे मौजूद लोगों को कोविड-19 की जागरूकता को लेकर शपथ दिलाई गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस थाना गिड़ा से कोरोना जागरूकता रैली निकाली जो मुख्य बाजार वह दुकानों गांव की सड़कों पर बिना मास्क चलने वाले लोगो व गाड़ी और मोटरसाइकिल पर सवार बिना मास्क के लोगों को समझाइश कर निशुल्क मास्क वितरण किए। साथ ही आमजन को कोरोना से जागरूक करते हुए मास्क पहनने दो गज की दूरी रखने बार बार साबुन से हाथ धोने की भी सलाह दी व पुलिस की गाड़ी से माइक से अलाउंस करते हुए कोरोना महामारी के बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली। मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान गिड़ा तहसील दार शिवजी राम बावरी थाना अधिकारी हुकमाराम भील, हेड कांस्टेबल खेगारा राम, हेड कांस्टेबल गेनाराम मेघवाल,हेड कांस्टेबल अशोक कुमार पत्रकार वागा राम बोस, पत्रकार रामाराम प्रजापत सहित कई स्टाफ उपस्थित रहे।