एसपी, कलेक्टर ने ली रावण दहन समिति के पदाधिकारियों की बैठक।
रावण दहन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
शनिवार को मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी सारनी के अपर रेस्ट हाउस में दशहरे पर रावण दहन को लेकर कलेक्टर राकेश सिंह और एसपी सिमाला प्रसाद ने रावण दहन करने वाली समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। ज्ञात हो कि सारनी नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है। जिसमें सारनी के रामाख्यानी स्टेडियम तथा पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड दशहरा मैदान। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बचाव के साथ रावण दहन करने के संबंध में बैतूल कलेक्टर ने दोनों समितियों से कहा कि इस बार दशहरे की दिन शाम 7:30 बजे तक रावण के पुतले का दहन कर लिया जाए। रावण दहन देखने आने वाले दर्शको के लिए मैदान में 6-6 फीट की दूरी पर गोले बने हो। जिससे मैदान के अंदर भीड़ ना हो सके। सभी लोगों को मास्क पहनकर ही मैदान में प्रवेश करें। इसके साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग करें। वहीं एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का रावण दहन कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। देवी के विसर्जन में 10 व्यक्ति से अधिक लोग नहीं शामिल होंगे। भंडारे में भी 100 लोग से अधिक लोग न हो। नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने कहा कि नपा द्वारा घाटों पर माताजी के विसर्जन के लिए गोताखोर उपस्थित रहेंगे। सद्भावना नव दुर्गा उत्सव समिति के प्रदीप झा ने कहा कि रावण के पुतले का दहन सोमवार को होने के कारण माताजी का विसर्जन अगले दिन मंगलवार को किया जाएगा। बैठक में घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, सारनी एसडीओपी अभयराम चौधरी, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, रंजीत सिंह तथा सारनी और पाथाखेड़ा रावण दहन समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थे