आगामी त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने किया फ़्लैग मार्च।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
आगामी त्यौहारों पर सुरक्षा की दृष्टि से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 अक्टूबर शनिवार शाम को जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने त्यौहारों के पूर्व सारनी, पाथाखेड़ा और बगडोना का वाहनों से फ़्लैग मार्च किया। शनिवार को जिलाधीश राकेश सिंह, एसपी सीमाला प्रसाद ने एसडीएम, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, सारनी एसडीओपी अभयराम चौधरी, टीआई महेंद्र सिंह चौहान, नपा सीएमओ सीके मेश्राम के साथ शाम 5 बजे के लगभग नगर के विभिन्न मार्गों का फ्लैग मार्च कर स्थिति का जायजा लिया। टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आगामी आने वाले बड़े त्यौहार, दशहरा, दीपावली, और छठपूजा लोग बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनायेंगे। इसके साथ ही बाजारों में खरीदारी करने वालो की भीड़ त्यौहार पर देखने को मिलेगी। जिसे देखते हुए शहर के विभिन्न मार्गों का वाहनों से फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कहा कि नवरात्र एवं दशहरे सहित आगामी त्यौहार छठपूजा और दीपावली लोग शांति पूर्ण तरीके से बाजारों में भीड़ न करके, सामाजिक दूरी बनाकर सुरक्षित सदभाव के साथ मनाये।