राजपूत समाज ने किया शस्त्रपूजन, कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
पाथाखेड़ा में विजयदशमी के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज द्वारा शस्त्रपूजन कार्यक्रम एवं शक्ति पूजा का कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम पाथाखेड़ा में स्थित राजपूत भवन में आयोजित किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से सामाज के संरक्षक केवी सिंह, अरुण सिंह चौहान, भगवान सिंह हाड़ा, रंजीत सिंह, शेर सिंह परमार, राजेंद्र सिंह ठेकेदार, दीप सिंह राजपूत, डीएस चौहान राम सिंह सेंगर और अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे। वर्तमान समय मे कोरोना महामारी संकट को देखते हुए दो गज दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, साथ ही समाज हित के मुद्दों पर चर्चा की गई। मंच संचालन दीप सिंह राजपूत ने किया एवं आभार व्यक्त समाज के सचिव भगवान सिंह हाड़ा ने किया। कोरोना से बचाव कैसे करना है जिसकी जानकारी सभी सामाजिक बंधुओं को दी गई ।