होशंगाबाद- वार्ड न.22 अभिषेक नगर रसूलिया मे अखिलेश खँडेलवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के आतिथ्य मे वी.डिस्ट्रिक्ट 323 जी 2 मात्रशक्ति क्लव की सचिव ममता तोमर,श्री एच.एस. तोमर, शोनाली , आशीष तोमर ने कन्या पूजन का आयोजन किया। कन्या पूजन मे अखिले खँडेलवाल, लालबहादुर शास्त्री वार्ड एक के पूर्व पार्षद तेज कुमार गौर,एच एस.तोमर, शोनाली तोमर,आशीष तोमर.डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर माया नारोलिया, वी.डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर जयबाला निगम,अध्यक्ष शर्मीला गौर,फूलवती बमलिया सहित क्लव के पदाधिकारी तथा वार्ड निवासियों ने कन्याओं की आरती उतारकर चरण स्पर्श कर चुनरियाँ उडाकर उपहार दिए। उन्हें साहसी बनने की प्रेरित किया, करोना से बचने के लिए हाथ धोने, मास्क लगाने के लिए कहा।कार्यक्रम का सँचालन वी.ममता तोमर ने किया, एच.एस.तोमर,शोनाली तोमर, आशीष तोमर,श्रीमति ममता तोमर ने प्रसादी का वितरण कर दशहरे की शुभकामनाएं दी सभी बहिने महिला मोर्चा की पदाधिकारी है। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
