होशंगाबाद- वरिष्ठ नागरिक संघ द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पुरानी इटारसी की झाकियों को सीमित रूप से पुरष्कृत किया गया, निर्णायक समिति के अनुसार सभी झांकियों को समान रूप से पुरष्कृत किया गया। 1 महिला मंडल काली समिति 12 बंगला, 2, साई समिति SBI के पास, 3 एकता शंकर समिति, 4 संकल्प सार्वजनिक दुर्गा मंडल, मील पत्थर के पास, 5 सरगम क्लब सामाधि के पास 6 नवयुवक दुर्गा मंडल ओवरब्रिज के पास। कोरोना के प्रसार को देखते हुए मूर्तियों के पंडाल के पास जाकर ही पुरष्कृत किया गया। इस अवसर पर अनिल दुबे, टी आर चोलकर, आर जे मालवीय, आर सी वर्मा, एस पी गुप्ता, आर अल मौर्य, श्री दुबे , एवम प्रेरणा स्रोत एम डी कुर्मी, बी आर बनोरिया का सहयोगी थे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
