होशंगाबाद- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मातारानी के विदाई किये जाने के पूर्व एवं विजयादशमी के उपलक्ष्य में बंगाली समाज की महिलाये श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित मातारानी के पूजा पंडाल में आकर मातारानी को सिंदूर अर्पित कर सदा सुहागन होने का आशीर्वाद प्राप्त किया और फिर सभी महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सदा सुहागन होने का शुभकामनाएं एकदूसरे को दी और सभी ने मातारानी के पंडाल पर आनंद और उत्साह के साथ कार्यकर में सहभागिता की। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
