होशंगाबाद- जिला प्रशासन तथा नगर पालिका द्वारा कृत्रिम कुंड हर्बल पार्क में स्थित विसर्जन कुंड में समाचार लिखे जाने तक ड्यूटी पर उपस्थित दुर्गेश सोनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 45 मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका हैं बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा क्रेन की व्यवस्था भी की गई है जिसके माध्यम से कुंड में विसर्जन किया जा रहा है प्रशासन द्वारा तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ,निधि चौकेसे ,सीएमओ माधुरी शर्मा उपयंत्री प्रभारी श्वेता सुमन ,महेंद्र सिंह तोमर द्वारा नगर में स्थित सभी घाटों पर निरीक्षण किया गया है। सीएमओ माधुरी शर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि प्रतिमाओं का विसर्जन करते समय सभी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर एवं मास्क का प्रयोग करे एवं हाथों को सैनिटाइज करते रहें एवं जिला प्रशासन एवं नगरपालिका को सहयोग प्रदान करें इस समय सावधानी में ही सुरक्षा है। सभी घाटों पर नगर पालिका के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। प्रतिमाओं के विसर्जन करने आने वाले नागरिकों ने जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की हैं। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
