लोकेशन__ बलरामपुर
रिपोर्टर __सौरव कुमार चौबे
वन विभाग की और एक बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर लदे लकड़ियों सहित कर लिया जप्त।
चलगली वन परीक्षेत्र मैं मुखबिर की सूचना मिलने पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई ट्रैक्टर में लदे 5 नग साल के मोटे मोटे लकड़ी लोड कर ट्रैक्टर में ले जा रहा था जिसे ट्रेक्टर सहित वन विभाग ने कर लिया जब ,,ग्राम मानपुर में रात के अंधेरे के एक अवैध रूप से लकड़ी लोड कर जंगल से निकल रहे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने देखने के बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दिया ,,,
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चलगली रेंज के अंतर्गत 2 दिन पूर्व एक लाल रंग बिना नंबर वाले ट्रैक्टर को एक चालक के द्वारा जंगल की ओर से बाहर लाया जा रहा था बस्ती की ओर पहुंचे ट्रैक्टर को देखकर ग्रामीणों ने लकड़ी तस्करी की शंका जाहिर किया सामने से आ रहे ट्रैक्टर को हाथ देकर रुकवाया गाड़ी के रुकते ही चालक से पूछा ग्रामीणों ने जिस पर वह गोलमाल जवाब देने लगा
इस पर तत्काल इसकी सूचना वन वन विभाग को दी गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पहुंची ट्रैक्टर में लदे 5 नग साल लठा सहित किया गया जब्त वन विभाग की एक और एक बड़ी सफल करवाही विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जा रहा है।