होशंगाबाद – कोरोना लॉकडाउन में जब पूरा देश, जिला और शहर बंद था तब जिला प्रशासन, नगर पालिका, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा, पीयूष शर्मा, समाजसेवी प्रकाश शिवहरे, महेश चौकसे, नपा सीएमओ माधुरी शर्मा जैसे संवेदनशील नेतृत्व के सानिध्य में शासन की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के माध्यम से संचालिका सीमा कैथवास (पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता) ने घर-द्वार छोड़कर दिनरात सीमित संसाधनों में विपरीत परिस्थितियों में जिला प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन के निर्देशन में जरूरतमंद लोगों के लिये भोजन निर्माण व्यवस्था कर अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी के सहयोग का परिणाम यह रहा कि लॉकडाउन में शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहा। जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन व समाजसेवियों ने प्रवासी मजदूरों की पूरी मदद की थी। इन सब परिस्थितियों को लेकर कोरोना लॉकडाऊन के दौरान अपनी जान पर खेलकर नि:स्वार्थ आम लोगों की मदद करने वाले ऐसे समाजसेवियों को कोरोना वारियर्स के खिताब से सम्मानित करने का निर्णय समर्पण श्री संस्था द्वारा लिया गया। लॉकडाऊन में विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी व सामाजिक संगठनों सहित मीडियाकर्मियों ने कोरोना योद्धा बनकर अहम भूमिका निभाई। कोरोना काल के चलते विगत वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय संस्था समर्पणश्री सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा इस वर्ष गरबा उत्सव न मनाकर 3 दिवसीय सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तीसरे दिन रविवार को समर्पणश्री संस्था ने पं. रामलाल शर्मा स्कूल प्रांगण में सम्मान समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस नर्मदापुरम् विभाग प्रचारक शिवशंकर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पं. भवानीशंकर शर्मा, समर्पणश्री संरक्षक पियूष शर्मा, महेश चौकसे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। समर्पण श्री संस्था द्वारा सम्मानित कोरोना वॉरियर्स में नपा सीएमओ माधुरी शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी, नपा द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई संचालिका सीमा कैथवास, पुलिसकर्मी संतोष टेकाम, केेके शर्मा, ज्योति मांझी, महेश मीना, स्वास्थ्यकर्मी अंबर सेठा एवं स्टाफ, सामाजिक संस्थाएं लॉयंस क्लब, नेकी ग्रुप व विभिन्न समाज सेवियों सहित मीडियाकर्मियों में पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, राजू जमनानी, राजीव अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, राज घ्यारे, दुर्गेश परमार, पंकज शुक्ला, आशीष मालवीय, शैलेंद्र कौरव, सलीम खान, पीतांबर जोशी, देवेंद्र वैश, संजीव खापरे इत्यादि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आभार समर्पणश्री अध्यक्ष सागर शिवहरे व सचिव प्रशांत तिवारी ने किया। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
