अब बच्चे नहीं मांगेंगे भीख, जाएंगे स्कूल
होशंगाबाद-( इटारसी) आज नव अभ्युदय संस्था के नए कार्यालय हेल्पिंग सेंटर का शुभारंभ एस डी एम मदन सिंह रघुवंशी द्वारा फीता काट कर किया गया। संस्था अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि इस सेंटर को पत्ती बाज़ार में इसलिए खोला गया है ताकि वो और बेहतर तरीके से ओझा बस्ती के हित के लिए काम कर पाएं और जैसा कि हेल्पिंग इटारसी सेंटर नाम से ही समझ में आता है कि ये सेंटर जन सहयोग से हर जरूरत मंद की हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत रहेगा।इस मौके पर श्री रघुवंशी ने कहा कि प्रशासन इस मुहिम में पूरा तन मन धन से सहयोग करेगा और इटारसी को भीख मुक्त और शिक्षित इटारसी बनाएगा।अधिवक्ता संघ के सचिव पारस जैन ने भी निशुल्क कानून सलाह समिति की ओर से जरूरत मंदो को देने का आश्वासन दिया।जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कौसलेश तिवारी ने संस्था को आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं देते हुए हर संभव सहयोग जन हित में देने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ संघ के एवम् कवि विनोद कुशवाह ने संस्था को सरकारी विभागों से कैसे सहयोग लिया जा सकता है की जानकारी दी और आगे बढ़ते हुए सामाजिक हित में काम करने के टिप्स दिए। इस अवसर पर होशंगाबाद बांद्रबान से राधा मुनि माता जी, अनिल मिश्रा , अशोक अग्रवाल, नवनीत कोहली, पंकज राठौर, महेश मिहानी, सुरजीत, दशरथ चौधरी, आर पी एफ से धर्मपाल सिंह, सी ए आदित्य जैन, दीपक बनोरिया, गौ सेवक लखन कश्यप, वीरू, मोहनीश, शीतल मालवीय, सनी, सोनिका कनोजिया, रक्षा पांडेय, संस्था सचिव सुमन सेक्सेना, रेणु जैन, अंकिता मेहरा,आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन मोहनीश मंगवारिया ने किया। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
