आबकारी बल इटारसी द्वारा देशी शराब के 45 क्वार्टर जप्त एक आरोपी गिरफ्तार
होशंगाबाद।इटारसी/ जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में जिले मे अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में आज आबकारी बल इटारसी को गश्त के दौरान सूचना मिलने पर ग्राम नयागांव के पास नहर किनारे एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में थैला लिए खड़ा था। ,थैले की तलाशी लेने पर उसमें रखे हुए देशी शराब के 45 क्वार्टर जप्त किए गए तथा आरोपी रामप्रसाद पिता रामचरण यादव, उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नयागांव को मौके से गिरफ्तार कर, आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया। जप्त शराब की अनुमानित कीमत 3150/- है। इस कार्यवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू ,आबकारी मुख्य आरक्षक के के चौरे ,आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी शामिल रहे।
