रेत से ओवरलोड दो डम्फर जप्त, माइनिंग विभाग की कार्रवाई सतत जारी
हरदा कुलदीप राजपूत खबर
जिले की तहसील टिमरनी क्षेत्र में लगातार तेज रफ्तार से रेत के ओवर डंपर को निकाला जा रहा जा रहे थे। रेत से भरे डंफर ओवरलोड व तेज रफ्तार से अवैध डंपर का आना-जाना अधिक हुआ तो समाचार पत्रों लगातार द्वारा जानकारी अधिकारी वर्ग को जानकारी दी जा रही थी ।आखिर कर प्रशासन अधिकारी की नजर पहुंच ही गई और गुरुवार को माइनिंग प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 ओवर लोड रेत से भरे डंपर को जप्त कर टिमरनी तहसील परिसर में खड़े कर दी गई।जानकारी अनुसार रेत डंफर होशंगाबाद से इंदौर रेत परिवहन कर रहे थे।
