गर्भवती महिलाओं व बाहर मजदूरी पर गए हुए युवकों पर झूठी कार्रवाई को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
परेऊ/ बाड़मेर पंचायत समिति गिड़ा के परेऊ गांव के निवासी पुरखाराम मेघवाल का आबादी भूमी मे पिताजी के नाम भूखंड है जो कई वर्षों से कब्जा है वह पट्टा सुधा प्लॉट के अंदर बजरी खंडा की गाड़ियां खाली की हुई है उक्त प्लॉट में प्लॉट हड़पने की नियत से प्लोट मे जबरन कब्जा करने की नियत से प्लॉट मे माल की चोरी कर टैकटर की टोलिया भर कर ले गये ओर पत्थर की पटीया रोपकर कब्जा करने को लेकर मुकदमा पुलिस थाना गिड़ा मे देवाराम पुत्र शेराराम मेघवाल सहित कई अन्य लोगो के नामजद मुकदमा दर्ज है।न्यायालय से भी स्टे ले रखा है।परिवार की महिलाओ जो अभी एक की डिलेवरी हुई है दुसरी महिला आठ माह से गर्भवती व एक महिला अपने पति के साथ बाहर रहती है कुछ युवक दुसरे राज्य मे मजदुरी के लिए गये हुए है इनकी किसी से लड़ाई झगड़ा या किसी से बोलचाल या किसी तरह का झगड़ा नही हुआ है फिर भी आये दिन परिवार कि महिलाओ व युवको पर झूठी कार्यवाही की है और करते रहते है। जिसकी जांच कर न्याय दिलाने को लेकर गुरुवार को गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम बावरी को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार ने न्याय दिलाने की मांग की।पुरखाराम,विरमाराम,जलाराम,जितेंद्र कुमार,राजुराम,मौजूद रहे।